"तुम चाहो कितना भी दूर जाओ मुझसे
मुझे अपने दिल से दूर न कर सकोगे
मानो मत यह तुम लेकिन जिस तरह
तुम मेरे दिल में बसे हो
मैं भी तुम्हारी यादों में हूँ
झाँक कर देखो तुम अपने दिल के आईने
मेरी ही तस्वीर नज़र आएगी बस तुम्हें "
मुझे अपने दिल से दूर न कर सकोगे
मानो मत यह तुम लेकिन जिस तरह
तुम मेरे दिल में बसे हो
मैं भी तुम्हारी यादों में हूँ
झाँक कर देखो तुम अपने दिल के आईने
मेरी ही तस्वीर नज़र आएगी बस तुम्हें "
No comments:
Post a Comment